पूर्व गोलकीपर प्रशांत डोरा का निधन

कोलकाता

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व गोलकीपर प्रशांत डोरा का  निधन हो गया. वह 44 साल के थे. उनके परिवार में पत्नी और 12 साल का बेटा है. डोरा के बड़े भाई तथा भारत और मोहन बागान के पूर्व गोलकीपर रहे हेमंत के अनुसार प्रशांत को लगातार बुखार चल रहा था, जिसके बाद दिसंबर में पता चला कि उन्हें हेमोफैगोसिटिक लिम्फोहिस्टोसाइटोसिस (एचएलएच) रोग है.

इस रोग से प्रतिरोधक प्रणाली प्रभावित होती है, जो संक्रमण या कैंसर जैसी बीमारियों का कारक हो सकता है. उनके बड़े भाई ने पीटीआई से कहा, ‘उनके प्लेटलेट में काफी कमी आ गई थी और चिकित्सकों ने इस रोग का पता करने में लंबा समय लिया. बाद में उनका टाटा मेडिकल (न्यूटाउन स्थित कैंसर संस्थान) में इलाज चल रहा था. हम उन्हें लगातार खून दे रहे थे, लेकिन वह नहीं बच पाए और आज (मंगलवार) दोपहर बाद एक बजकर 40 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.’

Source : Agency

15 + 14 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]